सच दिखाने की जिद...
तुलसीपुर / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर मुख्यालय स्थित स्वतंत्र भारत इंटर कालेज के खेल मैदान पर आयोजित प्लेयर्स मेमोरियल कप 2021 का शुभारंभ पूर्व सांसद रिज़वान जहीर व पूर्व राज्य मंत्री सलिल सिंह टीटू तथा समाजसेवी अनुराग यादव द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत में सभी टीमों ने दर्शकों की तालियों के बीच मैदान में मार्च पास्ट किया । अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत फुटबाल को किक मारकर की। इससे पहले मुख्य अतिथियों पूर्व सांसद रिजवान जहीर का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष शुकदेव चौरसिया, पूर्व राज्य मंत्री सलिल सिंह “टीटू”का स्वागत मुजीब अल्वी, समाजसेवी अनुराग यादव का स्वागत केशरी प्रसाद शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर प्रतिनिधि शाबान अली का स्वागत रूप चन्द्र गुप्ता का स्वागत बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। रिज़वान जहीर ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है । समय समय पर ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओ का निखार होता है। आज के उद्घाटन मैच में गोंडा ने बलिया को 4 – 1 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह बनाई। शाबान अली, पूर्व विधायक अशफाक अहमद, सतीश चंद्र यादव, प्रशांत सिंह, राजेश पाल, इश्तियाक अहमद खान, डॉ मो शरीफ, केसरी शुक्ल, मुजीब अलवी, रिज़वान बबलू, रूप चंद्र गुप्ता, करीम सिद्दीकी, शाहिद खान, व नदीम सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सच दिखाने की जिद...