उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

वन माफिया पर जमीन कब्जे और धमकी का आरोप, न्याय के लिए SP कार्यालय पहुंचे पीड़ित

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:  जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मण्डवीवर उर्फ पचहटियाँ के तीन लोगों ने जमीन विवाद के मामले में जान से मारने की धमकी मिलने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित अवनीश कुमार यादव, दीपक चौहान और जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के ही निवासी रतन सिंह चौहान, जो लाइन बाजार थाना का कथित हिस्ट्रीशीटर और वन माफिया बताया जा रहा है, लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि आरोपी उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की भी धमकी दे रहा है, जिससे तीनों पीड़ित और उनके परिवार के सदस्य भयभीत हैं।

पीड़ितों ने बताया कि रतन सिंह के खिलाफ पहले से ही 420 समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, बावजूद इसके वह खुलेआम धमकी देता रहता है।

पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और लाइन बाजार थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी शीतला चौकिया को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं, ताकि उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

पीड़ितों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह विवाद गंभीर रूप ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button