उत्तर प्रदेशजौनपुरमछलीशहरराज्य खबरें

चार घरों में एक ही रात ढाई लाख की चोरी से हड़कंप

मछलीशहर के जमालपुर गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत

जन एक्सप्रेस/ मछलीशहर : जौनपुर स्थानीय कोतवाली अंतर्गत जमालपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक साथ चार घरों में ढाई लाख से अधिक की चोरी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
इलाके में हुई इस भीषण चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
जमालपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पूजारी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बुधवार की रात चोर छत से आंगन में उतरकर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा सोने की चैन, अंगुठी, झाली, मंगल सूत्र, चांदी की करधन, छागल और पांच हजार नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी की है।
इसी गांव में महेन्द्र यादव की दुकान के पिछले भाग में परिवार रहता हैं। वह दरवाजे पर सोएं थे , चोर दरवाजे से घुस कर दस हजार रुपए नगद और 50 हजार से अधिक का पीतल के बर्तन, सूटकेस, अटैची, कपड़ा व अन्य कीमती सामान उठा ले गए।
इसी प्रकार पड़ोस के नगीना सरोज घर का दरवाजा चिपका कर महिलाएं अंदर कमरे में सोई थी। चोर बड़े ही आराम से दरवाजे को खोलकर अंदर घुस गए।
कमरे में रखें बड़े बक्से का ताला खोल कर उसमें रखें दो जोड़ी पायल, मंगल सूत्र सहित 50 हजार से अधिक का आभूषण लेकर फरार हो गए।
इसके बाद लल्लू वनवासी के घर से 40 हजार से अधिक का कपड़ा, जेवरात व अन्य कीमती सामान चोर उठा ले गए।
पीड़ित चारों घरों के लोग सुबह जब सो कर उठे तो घटना की जानकारी हुई।
इसके बाद परिजनों ने यूपी डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सी ओ प्रतिमा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मौके पर पहुंच कर छानबीन किए है। भुक्तभोगी परिवार ने घटना की तहरीर थाने पर दे दिया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि तीन परिवार में दरवाजा खुला होने से चोर घुस गए। जबकि मुसहर बस्ती में जागने के कारण घटना नहीं हुई है।
उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि मामले का बहुत जल्द पुलिस टीम खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button