प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, 40 पर केस दर्ज
वर्ष 2017 से 2022-23 तक के आवंटन की हुई जांच, 817 मिले अपात्र, 4 करोड़ 39 लाख की हुई वसूली
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस खुलासे में पता चला है कि 817 अपात्रों को बांटे गए पत्र को बांट दिया गया था। आनलाइन आवास आवंटन होने पर इसकी जांच लखनऊ से कराई गई। खुलासे के बाद अपात्रों से 439 करोड़ रुपए की वसूली हुई साथ ही जिले के विभिन्न थानों में 40 अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध केस दर्ज कराए गए हैं।
वर्ष 2017 से 2022-23 तक 816 ऐसे अपात्र लाभार्थी हैं। जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है। इनमें आधे से अधिक लोगों ने आवास का निर्माण भी करवा लिया है। इसका खुलासा होने पर जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। परियोजना निदेशक राजकुमार ने बताया कि सभी अपात्र लाभार्थियों से 4.39 करोड़ रुपए की वसूली हो गई है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है जो भी अपात्र हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों में 40 केस दर्ज कराए हैं। डीएम ने बताया कि ऐसे मामले की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए परियोजना निदेशक को जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें कहा गया है कि पात्रता का चयन पूरी निष्ठा के साथ किया जाए। अब यदि पात्रता चयन में खामी पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही होगी।