थाना बेकनगंज क्षेत्र में रात्रि 8 बजे के बाद भी खुली रहती है दुकानें
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। वैश्विक महामारी कोरोना ने बड़ा ही भयानक रुप ले लिया है जनता जनार्दन की जान की सलामती के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के निर्देश पर रात्रि 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नाइट कफ्र्यू सभी जिलों में लागू कर दिया गया है। इसी क्रम में कानपुर नगर के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी अधिकारियों पुलिसकर्मियों व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रात्रि 8:00 बजे के बाद नाइट कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करवाया जाए क्योंकि कोरोना से संक्रमण के मामले शहर में रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं जिस कारण शहर की जनता की जान पर बन आई है। बहुत जरूरी हो गया है कि नाइट कफ्र्यू का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
कोतवाली बेकनगंज व बजरिया क्षेत्र में नहीं हो रहा नाईट कफ्र्यू का पालन
कानपुर शहर के सभी कोतवाली क्षेत्रों में दमदारी से कोतवाल नाईट कफ्र्यू का पालन कराने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा चुके हैं यही कारण है कि रात्रि 8:00 बजे से पहले-पहले लोग अपने घरों में चले जा रहे हैं साथ साथ दुकानें भी 8:00 बजे से पहले बंद हो जाती हैं। परंतु बेकन गंज व बजरिया कोतवाली क्षेत्र मे जनता रात्रि 8:00 बजे के बाद भी सडक़ों पर रहती है और दुकानें खुली रहती हैं। खास करके बेकनगंज क्षेत्र में बाबा बिरयानी के यहां आए हुए ग्राहकों की गाडिय़ां खड़ी होती हैं और ठीक सडक़ पर बाबा बिरयानी के संचालक समेत कई अन्य संचालक खुलेआम अपनी दुकानें रात्रि 8 बजे से लेकर 2:00 तक संचालित करते हैं। किसी भी तरीके से राज्य सरकार वाह जिले के जिलाधिकारी सहित पुलिस कमिश्नर के निर्देशों का पालन होता क्षेत्र में नजर नहीं आ रहा है हम खुद से नहीं कहेंगे की कोरोना काल में जब लोग तिल तिल कर मर रहे हैं ऐसे समय में बेकन गंज व बजरिया के कोतवाल क्यों इन दुकानों को संचालित होने दे रहे हैं शहर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य जिम्मेदार स्वयं समझदार हैं हम किसी अधिकारी पर कोई आरोप नहीं लगाते हैं हम रोजाना इन क्षेत्रों में रात्रि 8:00 बजे के बाद घूमेंगे और दुकानें अगर खुलेंगी और नाइट कफ्र्यू का पालन नहीं होगा तो फिर से हम रिपोर्टिंग करेंगे चाहे इसके लिए कोतवाल बेकन गंज वह बजरिया हमारे साथ कुछ भी बदसलूकी पर क्यों ना उतर आएं क्योंकि हमें जनता की जान प्यारी है।