मैनपुरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर रामधन ने कहा केंद्र सरकार को डीजल, पेट्रोल, गैस सिलिंडर की बढ़ी कीमतें वापस लेनी चाहिए। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले गोवंश पर अंकुश लगाना चाहिए। महंगाई पर रोक लगाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांव में आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है। किसानों की फसलें सूख रही हैं। गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से किसान परेशान हैं। सरकार को बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने, आवारा गोवंश पर प्रभावी रोक लगाने, निजी नलकूप धारक किसानों के बिजली बिल माफ करने के संबंध में योजना बनानी चाहिए।
सरकार को एमएसपी पर कानून बनाने के साथ ही तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। उन्होंने कहा इस संबंध में पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा। संत कुमार, हीरालाल, रामस्वरूप शाक्य, हरीओम यादव, योगेंद्र सिंह, गिरंद सिंह, जितेंद्र सिंह शाक्य, रामऔतार, राधेश्याम यादव, शिवराज सिंह मौजूद रहे।
बढ़ी कीमतें वापस ले सरकार
सच दिखाने की जिद...
सच दिखाने की जिद...