उत्तर प्रदेशचित्रकूट

यूनिटी मार्च : सरदार पटेल एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन

एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ 1500 से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा

जन एक्सप्रेस चित्रकूट।मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में चित्रकूट के कर्वी विधानसभा क्षेत्र में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार पटेल एकता पदयात्रा” का भव्य आयोजन किया गया।पदयात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे पटेल तिराहा से हुआ।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद आर. के. सिंह पटेल, भैरव प्रसाद मिश्रा, आनंद शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री मनोज तिवारी, भाजपा नेता रंजन उपाध्याय, दिव्या त्रिपाठी, राखी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।यात्रा सरदार पटेल इंटर कॉलेज अमानपुर, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से होते हुए शिशु मंदिर पर संपन्न हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि मेरा युवा भारत टीम के अनुपम सिंह ने समन्वय में सक्रिय सहयोग दिया।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश

इस पदयात्रा का उद्देश्य देश में एकता, राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सद्भाव एवं युवा सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम का प्रमुख संदेश था – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, जिसके तहत युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया और सरदार पटेल के योगदानों को याद किया गया।आयोजन में 1500 से अधिक युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया।सी.आई.सी. कर्वी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय, गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज, जेपी इंटर कॉलेज और जेपी पब्लिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा को भव्यता प्रदान की।नगर पालिका परिषद द्वारा यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की गई, जिससे माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर उठा।आयोजन की सफलता में जल विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button