अलीगढ़ के जीएसटी उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह निलंबित, जांच कमेटी गठित

जन एक्सप्रेस/लखनऊ/अलीगढ़ : जीएसटी विभाग में बड़े प्रशासनिक एक्शन के तहत अलीगढ़ के उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। शासन स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनके खिलाफ गंभीर अनियमितताओं और शासकीय कार्य में लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
प्रकरण की जांच के लिए आईएएस अधिकारी धनंजय शुक्ला की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति संबंधित दस्तावेजों और कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपेगी।
बताया जा रहा है कि उपायुक्त पर वित्तीय अनियमितताओं के साथ-साथ विभागीय निर्देशों की अवहेलना के आरोप हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से जीएसटी विभाग और प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। मामले की जांच पूरी होने तक अखिलेश कुमार सिंह मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।






