पुलिस स्मृति दिवस पर चित्रकूट में शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कर्तव्य की वेदी पर बलिदान देने वाले वीरों को किया गया याद

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सितम्बर 2024 से अगस्त 2025 तक उत्तर प्रदेश में कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को याद करते हुए उनके नामों व वीरगाथाओं का वाचन किया।
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस अधीक्षक समेत उपस्थित सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को नमन किया। इसके उपरांत सेरेमोनियल गार्ड द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शोक सलामी भी दी गई।इस भावुक अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया/साइबर सेल निशिकांत राय, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।






