इतिहास रचने को तैयार गोरखपुर: राष्ट्रपति मुर्मु का ऐतिहासिक दौरा
दो दिवसीय प्रवास में राष्ट्रपति करेंगी 129 किमी सड़क यात्रा, शामिल होंगी तीन बड़े कार्यक्रमों में

जन एक्सप्रेस गोरखपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार, 30 जून को दोपहर में गोरखपुर पहुंचेंगी और 1 जुलाई, मंगलवार की शाम को प्रस्थान करेंगी। अपने दो दिवसीय प्रवास में वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को पदक प्रदान करेंगी। इसके साथ ही 1 जुलाई को वह राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा में शैक्षणिक और चिकित्सा भवनों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी।
हर गंतव्य तक जाएंगी सड़क मार्ग से, बनेंगी गोरखपुर में सबसे लंबी सड़क यात्रा करने वाली राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मु इस दौरे में कुल 129 किलोमीटर की सड़क यात्रा करेंगी, जो अब तक किसी भी राष्ट्रपति द्वारा गोरखपुर में की गई सबसे लंबी सड़क यात्रा होगी। पहले दिन वे एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, एम्स और गोरखनाथ मंदिर तक कुल 37 किमी यात्रा करेंगी, जबकि दूसरे दिन सर्किट हाउस से विश्वविद्यालयों और एयरपोर्ट तक 92 किमी की दूरी तय करेंगी। यह यात्रा न केवल प्रोटोकॉल से हटकर है बल्कि राष्ट्रपति की जनसंवाद और जनसंवेदनशीलता की मिसाल भी बन रही है।
सीएम योगी की मेजबानी में राष्ट्रपति दौरा, गोरखपुर बनेगा राष्ट्रीय सुर्खियों का केंद्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों और रूट का निरीक्षण कर चुके हैं। वे अपने कार्यकाल में चौथी बार किसी राष्ट्रपति की गोरखपुर यात्रा की मेजबानी कर रहे हैं। इससे पहले तीन बार तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आ चुके हैं। अब राष्ट्रपति मुर्मु के इस दौरे से गोरखपुर एक बार फिर राष्ट्रीय फोकस में आ गया है और यह दौरा पूर्वांचल के विकास और सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देने वाला साबित होगा।






