जौनपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, पिता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:जौनपुर मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा (25 वर्ष) का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर एक मशीन पर खून से लथपथ हालत में मिला।
जानकारी के अनुसार, प्रवीण मिश्रा दीपावली के अवसर पर मुंबई से घर आया था। मंगलवार रात वह घर से बाहर निकला था, लेकिन सुबह उसका शव संदिग्ध हालात में मिला। सिर में गोली लगने और गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने “इलाज कराने” के बहाने शव को कब्जे में ले लिया। इस पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
प्रवीण के पिता महेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि
> मेरे बेटे की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने फर्जी केस लादकर उसे हिस्ट्रीशीटर बना दिया था। जमीन विवाद के चलते कुछ लोग साजिश कर रहे थे
प्रवीण मिश्रा मुंबई में दुकान चलाता था और दीपावली मनाने के लिए अपने घर आया था। पिता का कहना है कि पड़ोस के लोगों ने उसकी जमीन कब्जा कर ली है और पुलिस ने उल्टा उस पर ही झूठे मुकदमे लगा दिए।
फिलहाल, मीरगंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है, जबकि पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
स्थान: बभनियांव गांव, थाना मीरगंज, जौनपुर
घटना: हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा की गोली मारकर हत्या
परिवार का आरोप: फर्जी केस में फंसाकर हत्या, पुलिस की मिलीभगत






