सच दिखाने की जिद...
मौदहा/ हमीरपुर। क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली की धूम रही।जहां बच्चों के साथ बडों ने कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए होली मनाई तो वहीं क्षेत्र में होली की हुडदंग के रुझान होलिका दहन के पहले से ही मिलने लगे थे।पीस कमेटी की बैठक में जहां आला अधिकारियों ने त्योहार के मौके पर शराब की बिक्री पर खुलकर विचार व्यक्त किए थे और कोतवाली पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे लेकिन होली के मौके पर उन अधिकारियों के दावे खोखले साबित हुए और कस्बे सहित क्षेत्र में हर ब्रांड की शराब के साथ अवैध शराब जमकर बेची गई जिसके छोटी बडी लगभग दो दर्जन मारपीट और सडक हादसे की घटनाएं सामने आई।जिनमें अधिकांश घटनाएं शराब पीने के बाद हुई थी।
इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात तो यह है कि गांव में हुई मारपीट की घटना की पुनरावृत्ति कस्बे के सरकारी अस्पताल में भी हुई जिसमें उत्पातियों नें अस्पताल परिसर में जमकर लाठी बाजी का प्रदर्शन किया जिससे अस्पताल में मौजूद स्टाफ और तीमारदार कुछ समय के लिए सकते में आ गए और कोई कुछ समझ नहीं पाया।सबसे बड़ी बात तो यह है कि उक्त मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ बैठी हुई है जबकि अस्पताल प्रशासन सकते में है।
सच दिखाने की जिद...