जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
निघासन खीरी। कोतवाली निघासन क्षेत्र के खरवहिया नंबर दो के कटहा गांव की उर्मिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पति राजेंद्र आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है। सोमवार दोपहर बाद वह घर में चारपाई पर लेटी थी तभी वहां पहुंचे राजेंद्र ने उसको अपशब्द कहे। इस पर एतराज करने पर उसने उर्मिला का मुंह दबाकर उसमें कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद दांतों से उसकी नाक चबा डाली। इससे उसकी नाक का अगला हिस्सा कटकर अलग हो गया। इसके बाद वहां से भाग गया। उर्मिला के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसकी किसी डॉक्टर से मरहम-पट्टी कराई। आनन फानन में उसे प्राइवेट चिकित्सक से दवा दिलाई। उर्मिला ने कोतवाली जाकर महिला हेल्प डेस्क पर तहरीर दी। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।