जन एक्सप्रेस/अंकित चौधरी
कानपुर नगर। नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने जीवन संगिनी की रोज-रोज की किच-किच और विवाद से परेशान होकर मरने की ठान ली। वह तो गनीमत रही कि समय से पीआरबी सिपाही मौके पर पहुंच गए और उसको बचा लिया। मामला पूछने पर वह पुलिस के सामने फूट-फूट कर रो पड़ा और आप बीती सुनाने लगा फिलहाल पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।
कल्याणपुर के केशव पुरम में रहने वाले अजीत की शादी स्वाति से हुई थी अजीत प्राइवेट काम करता है बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई हुआ करती थी आए दिन हर छोटी बात पर विवाद होने लगा रविवार की देर रात दोनों के बीच में कहासुनी हो गई इससे इससे क्षुब्ध होकर अजीत ने खुदकुशी का फैसला कर लिया उसने पत्नी से मरने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकल गया इससे महिला घबरा गई और पुलिस को सूचना दी बताया जाता है कि कल्याणपुर पुलिस ने अजीत के नंबर पर तत्काल कॉल कर उसे समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस से बोला कि मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं इसलिए अपने घर से गंगा बैराज पर आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया कल्याणपुर पुलिस तत्परता दिखाते हुए उसे तलाश में निकल पड़ी प्यार भी सिपाही बैराज पहुंचे तो अजीत अपनी बाइक खड़ी कर गंगा में छलांग लगाने जा रहा था इस पर सिपाहियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे बचा लिया इसके बाद जीआरपी सिपाहियों ने कल्याणपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया आखिर वह ऐसा कदम क्यों उठाने जा रहा है यह पूछते ही पुलिस के अजीत फूट-फूटकर रो पड़ा है अपनी दास्तां सुनाई।