सुलतानपुर। विकास खण्ड कादीपुर में स्थित मोस्ट कोचिंग सेंटर खालिसपुर (ककरहवा) में संतराम निषाद के नेतृत्व में बच्चों की बुनियादी शिक्षा में सुधार एवं सहयोग के लिए कार्यक्रम किया गया।
उल्लेखनीय है उक्त पिछड़े क्षेत्र में कोचिंग सेंटर का संचालन संतराम निषाद द्वारा काफी वर्षों से किया जा रहा है जिसे आज निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की कड़ी में शामिल किया गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ”गुरुजी” ने कहा कि जिस तरह से बिना मजबूत बुनियाद के गगनचुम्बी भवन नही बनाया जा सकता है ठीक उसी तरह बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत किये बिना उच्च शिक्षा सम्भव नहीं है और जिस दिन से जाति-धर्म व क्षणिक स्वार्थ से ऊपर उठकर बच्चों के पठन-पाठन के प्रबंधन में सहयोग के लिए सक्रिय समाज सेवियों को चुनावी मैदान में प्राथमिकता मिलनी शुरू हो जायेगी, उसी दिन से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार शुरु हो जाएगा।