सच दिखाने की जिद...
अमेठी । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने थाना गौरीगंज अन्तर्गत अतिसंवेदनशील,अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया।डीएम व एसपी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत ऐंधी, सम्भांवा तथा सैंठा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से किसी प्रलोभन के दबाव में ना आकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया। उन्होंने गुंडा,हिस्ट्रीशीटर व अन्य अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107/16 की कार्यवाही करते हुए पाबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया।डीएम ने कहा कि जो लोग जिला बदर किए गए हैं।वे निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा से बाहर रहे। अवैध शराब को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी प्रत्याशी अवैध शराब का उपयोग न करें,अवैध शराब का उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।सभी को अनिवार्य रूप से शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी।कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के शस्त्र लेकर न घूमें। उन्होंने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निर्देश दिए कि चुनाव का प्रचार प्रसार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए करें,सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर, बैनर इत्यादि ना लगाएं, निजी संपत्ति पर पोस्टर,बैनर लगाने हेतु भवन स्वामी की अनुमति लेने के उपरांत ही लगाए जाएं।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि किसी के भी द्वारा लोकशांति तथा कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जाता है,तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह, थानाध्यक्ष गौरीगंज, संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
सच दिखाने की जिद...