
जन एक्सप्रेस: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। उड़ान के दौरान विमान को अचानक खराब मौसम और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिससे विमान के बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा। हालाँकि, केबिन क्रू और पायलट ने स्थिति को संभालते हुए पूरी सावधानी और प्रोटोकॉल के तहत विमान का संचालन जारी रखा।
घटना के समय फ्लाइट में सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित थे। पायलट ने कठिन परिस्थितियों में अत्यंत दक्षता के साथ विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। घटना के बाद विमान के क्षतिग्रस्त हिस्सों की जांच की जा रही है, और DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) को इसकी जानकारी दे दी गई है।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विमान में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और यात्रियों की सुरक्षा ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि संकट की घड़ी में प्रशिक्षित क्रू की सतर्कता और निर्णय क्षमता कितनी महत्वपूर्ण होती है। फिलहाल विमान को अस्थायी रूप से सेवा से हटा दिया गया है और इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।






