जौनपुर: किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, 25 जुलाई को प्रदर्शन की चेतावनी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर जिलाधिकारी के नाम से सोपा गया ज्ञापन। नगर सिटी मजिस्ट्रेट को शारदा सहायक खंड 36 पेसारा रजवाहा (नहर) में पानी न आने तथा विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती व लो बोल्टेज की समस्या का निस्तारण न करने के खिलाफ 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के संबंध में निम्नवत बिंदुओं की ओर आप का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं :
- शारदा सहायक खंड 36 पेसारा रजवाहा (नहर) में पानी नहीं आ रहा है जिससे डोभी ब्लॉक के विभिन्न गांव के किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं।
- यह स्थिति प्रतिवर्ष धान की खेती के समय होती है। सैकड़ों एकड़ जमीन पानी के अभाव में खाली पड़ी है।
- पानी टेल तक पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को 15 जुलाई को ज्ञापन देकर पांच दिन के अंदर पानी पहुंचाने का आग्रह किया था लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। समस्या जस की तस बनी हुई है।
सिंचाई विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है, विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में अघोषित कटौती व लो बोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। विद्युत विभाग बहुत मुश्किल 8 से 10 घंटा सप्लाई दे रहा है उसमें भी हर बीस से तीस मिनट पर सप्लाई बाधित कर दी जा रही है।
धान की रोपाई का समय चल रहा है। बरसात नहीं हो रही है। सूखे की स्थिति है। ऐसे में बिजली विभाग की मनमानी किसानों को रुला रही है। यह कि बिजली अघोषित कटौती व लो बोल्टेज की समस्या के निदान के लिए किसान 15 जुलाई को अधिशासी अभियंता के कार्यालय में किसानों ने अपनी पीड़ा भी बताया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिंचाई विभाग व बिजली विभाग दोनों किसानों के खेती किसानी कार्य व्यवहार से सीधे जुड़े हुए हैं बावजूद इसके दोनों विभाग किसानों संग सौतेला व्यवहार कर रहे हैं जो किसी भी स्थिति परिस्थिति में न्यायोचित नहीं कहा जा सकता है।
किसान सैकड़ो की संख्या में दोनों विभागों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर 25 जुलाई को समय सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी इन्हीं दोनों विभागों की होंगी।






