स्वर्ग सिधारने की खबरें सोशल मीडिया में हुई थी वायरल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। रविवार को कानपुर शहर के कुछ सोशल मीडिया के ग्रुपों में अचानक ही हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी के स्वर्ग सिधार जाने की खबरें जैसे ही वायरल हुई उनके शुभचिंतकों व चाहने वालों के बीच कोहराम मच गया दे दनादन दे दनादन लोग एक दूसरे को फोन करके उनकी कुशलता का हाल-चाल लेने लगे हजारों लोगों ने अन्नू अवस्थी को भी फोन कर उनसे बात की तो पता चला कि उनकी मौत की वायरल हुई खबर पूर्णत: फेक थी तब जाकर कहीं शहर की जनता व उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां समूचे विश्व सहित कानपुर नगर में इलाज मरीजों को सुचारू रूप से ना मिल पाने के कारण कोहराम मचा हुआ है ऐसे में रविवार को सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई कि चर्चित हास्य कलाकार यूपी की शान अन्नू अवस्थी अवस्थी स्वर्ग सिधार गए हैं।
जैसे ही शहर वासियों ने अन्नू अवस्थी की सुधारने की खबर के बारे में चर्चा सुनी तो हडक़ंप मच गया उनके चाहने वाले शुभचिंतकों व परिवार से जुड़े लोगों ने दे दनादन दे दनादन अन्नू अवस्थी समेत अपने जान परिचय व श्री अवस्थी के जानने वालों को फोन करके तस्दीक की तो पता चला की वायरल की गई खबर पूर्णत: असत्य यह खबर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा सनसनी फैलाने के लिए चलाई गई है यह सुनने के बाद श्री अवस्थी के चाहने वालों की जान में जान आई खुद श्री अवस्थी ने अपने स्वस्थ व जिंदा होने की पुष्टि की है।
हम जिंदा हन
जब जन एक्सप्रेस संवाददाता ने हास्य कलाकार अन्न अवस्थी से दूरभाष के जरिए संपर्क साधा तो फोन स्वयं अन्नू अवस्थी ने उठाया और जब जन एक्सप्रेस संवाददाता ने उनसे कहा कि आप के स्वर्ग सिधार जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो वह अपने ही अंदाज में बोले कि कानपुर बालेन जान लेओ हम जिंदा हन, श्री अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर उनके स्वर्ग सिधारने की खबर वायरल होने के कारण उनके परिवारी जनों सहित हजारों फोन उनके फोन पर कुशलता पूछने के लिए आ चुके हैं वह खुद आहत हैं कि यह भ्रामक असत्य खबरें क्यो वायरल की जा रही हैं।