किसान पी.जी. कॉलेज शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अवध यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की मांगों को दिया समर्थन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवध यूनिवर्सिटी ऑफ कालेज एंड टीचर्स एसोसिएशन की मांगों को समर्थन दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि बीते मंगलवार को अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. वीपी सिंह तथा महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की कुलपति के समक्ष शिक्षक- छात्र हितों से संबंधित 9 सूत्रीय मांगों जिनमें मूल्यांकन, परीक्षा ,मॉडरेशन आदि का ससमय भुगतान, वरिष्ठता सूची का शीघ्र प्रकाशन, पीएचडी नियमों में मनमानी और अनियमितता का निवारण, गंभीर रुप से पीड़ित व दिवंगत शिक्षको के परिवार जनों को शिक्षक कल्याण कोष से सहायता धनराशि अवमुक्त करने, प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षको की नियुक्ति संबंधी तथा समस्त विषयों के अध्ययन बोर्ड संबंधी अनियमितताओं का निराकरण करने हेतु ज्ञापन दिया था। उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि बुधवार को किसान पीजी कॉलेज, बहराइच की शिक्षक संघ इकाई ने भी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी को दिया। ज्ञापन देते हुए कॉलेज के शिक्षक संघ के महामंत्री चंद्र देव सिंह विसेन ने माननीय मंत्री जी को बताया कि विगत कई माह से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से नही मिल रहीं हैं और शिक्षक- छात्र समस्याओं के निराकरण में उदासीनता का परिचय दे रहीं हैं। महामंत्री चंद्र देव सिंह विसेन ने उच्च शिक्षा राज्य राज्यमंत्री से निवेदन किया कि कृपया आप शिक्षको द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों की लगातार की जाने वाली इस अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल को समस्या निस्तारण एवं शिक्षक प्रतिनिधियों से संवादहीनता दूर करने हेतु उचित कदम उठाएं। राज्य मंत्री ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए इस संवादहीनता, हठधर्मिता और शिक्षक समस्याओं को दूर करने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।
इस अवसर पर किसान पीजी कॉलेज बहराइच के शिक्षक संघ के अध्यक्ष किशुनबीर, जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो सूर्यभान रावत, जिला शिक्षक संघ महामंत्री डॉ. पंकज सिंह, समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कुमैल अब्बास, अनुपम सिंह, जिला शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी तथा हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि त्रिपाठी, राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंबुज मिश्रा,अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुब्रत द्विवेदी, मध्य. इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार अवस्थी, प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रेयात, भूगोल विभाग के अनुपम प्रकाश आदि मौजूद रहे।