Cyber Fraudउत्तराखंडदेहरादून

हर्बल बीज के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, रिटायर्ड कर्नल से उड़ाए 85 लाख

फेसबुक पर यूक्रेनी महिला बनकर संपर्क, बीज खरीद-बिक्री में भारी मुनाफे का दिखाया सपना

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : देहरादून के एक रिटायर्ड कर्नल साइबर ठगों के झांसे में आकर 85 लाख रुपये गंवा बैठे। कैंसर और अवसाद जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में काम आने वाले दुर्लभ हर्बल बीजों की खरीद-फरोख्त के नाम पर यह ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रिटायर्ड कर्नल सुरजीत सिंह ने बताया कि 12 जून को फेसबुक के माध्यम से उनसे “सारा वाल्टर” नाम की एक महिला ने संपर्क किया। उसने खुद को यूक्रेन की निवासी और ब्रिटेन के ब्रिस्टल स्थित रॉयल इंफर्मरी अस्पताल में कार्यरत नर्स बताया। सारा ने उन्हें हर्बल बीजों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रस्ताव दिया और “फ्रैंक” नामक व्यक्ति से संपर्क कराया, जिसने खुद को “एबाट फ़ार्मास्युटिकल” का क्रय प्रबंधक बताया।

फ्रैंक ने कर्नल सिंह को दुर्लभ हर्बल बीजों के भारतीय एजेंट के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया, जिनका उपयोग कैंसर व अन्य बीमारियों की दवाओं में किया जाता है। बीज 81 हजार रुपये प्रति पैकेट की दर से अरुणाचल प्रदेश के “सोनम थापा” नामक कथित किसान से खरीदे जाने थे, और कंपनी को 2,000 डॉलर प्रति पैकेट में बेचे जाने थे।

इस प्रस्ताव पर भरोसा कर कर्नल ने 12 से 29 जून के बीच कई चरणों में करीब 85 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन भुगतान के बाद भी उन्हें न तो बीज मिले और न ही संबंधित पक्षों से कोई जवाब। जब उन्होंने सोनम थापा के बारे में जानकारी जुटाई तो वह पूरी तरह फर्जी निकला।

ठगों ने ना सिर्फ फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया, बल्कि एक प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी का नाम भी धोखे से प्रयोग किया। इस पूरे मामले में साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और डिजिटल ट्रांजेक्शन व कम्युनिकेशन की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button