जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। कानपुर शहर में सोमवार को भी संपूर्ण रुप से लाक डाउन का पालन जिला प्रशासन व शहर का पुलिस प्रशासन नहीं करा पाया, लगातार यह देखा जा रहा है कि शहर के कुछ चुनिंदा पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मे जनता लॉकडाउन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है साथ ही साथ कुछ रसूखदार दुकानदार क्षेत्रीय थाने के पुलिसकर्मियों से सांठगांठ कर खुलेआम दुकानें संचालित कर रहे हैं इन लोगों के द्वारा की जा रही इस घोर लापरवाही से कोरोना का संक्रमण और बढ़ेगा परंतु जिम्मेदारों को इससे क्या मतलब उन्हें तो अपनी अज्ञात सुविधा शुल्क से जेबे भरनी हैं। विदित हो कि इसके पूर्व रविवार के अंक में जन एक्सप्रेस ने प्रकाशित किया था कि थाना बेकनगंज व बजरिया क्षेत्र में खुलेआम दुकानें संचालित हो रही हैं जनता भीड़ लगाकर सडक़ों पर है अधिकतर लोग मास्क तक नहीं लगा रहे! थाना बेकनगंज व बजरिया क्षेत्र में इस वैश्विक महामारी में जिला प्रशासन व सरकारी तंत्र की खिल्ली उड़ाई जा रही है! जहां एक और बजरिया थाना क्षेत्र में स्थित सबसे बड़ा होटल बाबा बिरियानी व अन्य खुलेआम दुकानें संचालित कर सरकार व जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं वहीं दूसरी ओर थाना बेकनगंज क्षेत्र में भी जमकर लाक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं दुकानों को खोला जा रहा है लोग अपनी दुकानें खोल रहे हैं साथ ही साथ सडक़ पर भीड़ लगाकर घूम रहे हैं। सोमवार को भी स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर पाई और खुलेआम बाबा बिरियानी व अन्य बिरयानी के संचालक व लस्सी के दुकानदार एवं छोटे बड़े व्यापारी चुपचाप अपना कार्य करते नजर आए और खुलकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी अब तो शहर की जनता भी यह कहने लगी है की सरकार से भी बड़ा रसूख बाबा बिरियानी एवं अन्य का हो चुका है।