उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ: 18 लोगों से पीएम आवास दिलाने के नाम पर 10 लाख ठगे…
लखनऊ:- गुड़म्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक कंपनी ने 18 लोगों को पीएम आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास) योजना में मकान बनाकर दिए जाने का झांसा देकर सभी से 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। मकान न मिलने पर पीड़ितों ने सम्बन्धित थाने में जालासाजों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
गुड़म्बा थानाक्षेत्र के जानकीपुरम सेक्टर-जी निवासी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि धोखाधड़ी नियत से देवांचल इंफ्रा के निदेशक मनीष श्रीवास्तव ने पैकरामऊ में पीएम आवास बनाने की एक स्कीम निकाली थी। आरोप है कि जालसाज ने 347 वर्ग फिट जमीन पर मकान निर्माण करवाकर देने का आश्वासन दिया था।
आरोपित ने एजेंट के साथ राजीव अग्निहोत्री, कंचना पांडेय, वंदना, दिव्यांशी पांडेय, हर्षिता, सोनू शुक्ला, प्रीती, जूली, धीरेंद्र तिवारी, पुष्पलता, अरूणेश, जगमोहन, शुभी, मो. शरीफ, राम, बेटी और शिवकुमार से संपर्क साधा प्रत्येक व्यक्ति से 51 हजार रुपये की बुकिंग के नाम पर रुपया ऐंठ लिया। तीन वर्ष बाद भी मकान न मिलने पर मनीष श्रीवास्तव ने पूछताछ की। इस पर आरोपित झगड़ने लगा। कंपनी के एजेंटों ने भी धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।