लखनऊ
कई आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे मसूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कैडर के कई आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए मसूरी जाएंगे। इसमें वह अधिकारी नहीं शामिल होंगे, जो 31 दिसम्बर 2026 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
सरकारी प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारी 22 मई से 16 जून तक मंसूरी में ट्रेंनिग करेंगे। चार चरणों में जाएंगे आईएएस अधिकारी मसूरी, 2015 बैच सबसे पहले जाएगा। 2009 से 2015 बैच के आईएएस अधिकारी इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे। इन सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में होगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों को जानकारी दी है।






