मौदहा /हमीरपुर। देश में बढती वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए आज संविदा सफाई कर्मचारी संघ की ओर से कस्बे की नगरपालिका में मास्क वितरण किया गया।
सफाई कर्मियों को कोविड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से आज कस्बे के नगरपालिका में संविदा सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मधुपिया और महामंत्री सपा नेता कामता प्रसाद बाल्मीकि की ओर से मास्क वितरण किया गया।इस दौरान श्रीकृष्ण मधुपिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी पूरे क्षेत्र में सफाई करते हैं ताकि क्षेत्र की जनता संक्रमण से बची रहे इसलिए असली कोरोना योद्धा यही है।जबकि कामता प्रसाद बाल्मीकि ने बताया कि हमारे समाज के लोगों ने हमेशा सभी की सेवा की है इसलिए इनकी सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है जिसके चलते इन्हें साबुन, सैनेटाईजर और मास्को का वितरण किया जा रहा है और यह सिलसिला कोरोना के खात्मे तक चलता रहेगा।इस दौरान रमेश कुमार अकेला, रतिराम बाघमारे, राकेश कुमार सुमन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।