एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में शामिल हुए जिलाधिकारी, छात्राओं को दिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में वृक्षारोपण महोत्सव, छात्राओं को वितरित किए पौधे

जन एक्सप्रेस चित्रकूट, संवाददाता: वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कर्वी में पहुंचकर वृक्षारोपण किया और छात्राओं को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों से “एक वृक्ष माँ के नाम” अवश्य लगाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है अधिक से अधिक वृक्षारोपण, लेकिन उसके साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों को वृक्ष तोड़ने से रोकने के लिए उन्हें वृक्षारोपण से जोड़ना होगा।
“हीटवेव से ग्रीनवेव की ओर बढ़ना है”
उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर आधारित यह महाअभियान न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश को हीटवेव से ग्रीनवेव की दिशा में ले जाने का सामूहिक प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभियान को अपने घर, मोहल्ले और संबंधियों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।
विद्यालय परिवार ने लिया हरियाली का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व शिक्षकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाने की बात कही। इस अवसर पर उपनिदेशक / प्रभागीय वन अधिकारी प्रत्युष कटिहार, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, प्रधानाचार्य शशिकला, साथ ही शिक्षिकाएं प्रियांशी गुप्ता, विनीता रानी गुप्ता, प्रज्ञा पाठक, रश्मि बाजपेई, गरिमा सिंह, नीलम बगड़िया, रितु द्विवेदी, रंजन गर्ग, शोभा देवी, शालिनी श्रीवास्तव, शालिनी देवी, गिरिजा देवी आदि उपस्थित रहीं।






