उत्तर प्रदेशराज्य खबरें

महानगर कांग्रेस गाजियाबाद द्वारा आरटीआई और सरकारी ऐप पर अपने अधिकार को लेकर शुरू किया जागरूकता अभियान

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद महानगर कांग्रेस के वसुंधरा मंडल ने वसुंधरा सेक्टर 2बी में अपने कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जिसमें वसुंधरा दर्जनों कार्यकर्ताओ और समर्थकों के भाग लिया । कांग्रेस सरकार द्वारा जनता को दिए आरटीआई के अधिकार को कैसे प्रयोग में लाकर जनता अधिकारियों और सरकार से जवाबदेही तय हो उसके लिए अभियान शुरू कर दिया है। रजिस्ट्रेशन के उपरान्त पोर्टल पर किस-किस विभाग में आरटीआई डाली जा सकती है । आरटीआई लिखते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और कैसे यूपीआई या नेटबैंकिंग के द्वारा पेमेंट किया जाए इस बात को समझाया गया । इसके उपरांत संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर किस प्रकार से आगे अपील की जाए इस पर भी चर्चा हुई ।
जन जागरूकता अभियान का आयोजन गिरीश शर्मा, जिला प्रभारी, कण्ट्रोल एवं कम्युनिकेशन, जिला गाज़ियाबाद कांग्रेस द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए गिरीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जनता को आरटीआई की शक्ति दिया ।वर्तमान में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जनता के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि कुछ जानकारी से भ्रष्टाचार का खुलासा भी हो रहा है। इसलिए कांग्रेस अब आम नागरिकों को उनके अधिकारों के रक्षा के लिए आगे बढ़ रही है। ऐसे कार्यशाला और जागरूकता अभियान पूरे जनपद और देश में कांग्रेस के सिपाही पहुंचाएंगे।
अभियान शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा, “ आरटीआई एक्ट कांग्रेस की भारत को अद्भुत देन है, किन्तु इस सरकार ने जनता के इस औज़ार को बहुत कुंद कर दिया है और अधिकारी सही से जवाब नहीं देते” इसलिए जनता को जागरूक करने का वीणा उठाया गया है।
महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने कहा, “कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इन दोनों सुविधाओं का इस्तेमाल जनता की सेवा करने के लिए और वर्तमान सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए किया जाना चाहिए. इसलिए जनजागृति जरूरी है।
जिला उपाध्यक्ष ओ डी त्यागी ने कहा, “कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वही संघर्ष करना होगा जैसे कि हमारे पुराने नेताओं ने ब्रिटिश सरकार को भारत से भागने के लिए किया था और कांग्रेस के द्वारा स्थापित किये गए आरटीआई एक्ट के द्वारा वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना होगा. इससे आप जनता का विश्वास पुनः प्राप्त कर सकते हैं.
ट्रेनिंग सेशन के आयोजन में अक्षय शर्मा, हरीश गोयल, शैलेन्द्र रावत, योगेंद्र यादव, राजेंद्र शहा, रामेश्वर दुबे, डॉ. संजय त्रिपाठी, इमरान खान सहित अन्य सक्रिय कार्यकताओं उपस्थित रहे ।

* राहुल गांधी के लगातार खुलासों के बाद सक्रिय हुई टीम *
लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की खामियों को लेकर जिस प्रकार से भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया उसके बाद कांग्रेस उत्साहित है । बिहार में मतदाता पुनरीक्षण में आधार कार्ड को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले से कांग्रेस और विपक्षी दल उत्साहित है। कांग्रेस द्वारा आईटी और कम्युनिकेशन विंग को लेकर सकारात्मक पहल शुरू किया है। जिसमें जनता को उनके अधिकारों को बताने का निर्णय किया है। सरकारी कार्यालयों में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई और अन्य तमाम नियम कानूनों से अवगत कराते हुए आम नागरिकों को अपने अधिकार बोध को लेकर बड़ी मुहिम शुरू किया गया है। अब देखना है कि भाजपा के हाईटेक आईटी सेल के मुकाबले कांग्रेस की मुहिम कितना सफल होती है ,यह समय बताएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button