उत्तराखंड
विधायक किशोर ने अस्पताल और मेडिकल कालेज का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा

देहरादून । टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला प्रशासन के प्रस्तावित अस्पताल और मेडिकल कालेज का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा।
शनिवार को एक पत्र विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजते हुए बौराड़ी स्थित चिकित्सालय के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मियों के लिए भूमि-भवनों की उपलब्धता से कम दूरी पर निम्न प्रस्ताव भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव दिये गए। इसके तहत पाटा की 577 नाली भूमि, ग्राम कोलधार में 1000 नाली, ग्राम पागरखाल में लगभग 2000 नाली भूमि और ग्राम इंडियाना के निकल भागरथीपुरम में 2000 नाली भूमि मेडिकल कॉलेज की स्थापना में भूमि उपलब्ध मानकों से कहीं अधिक है।






