गणेश आरती से लौट रही महिलाओं व बच्चियों से छेड़छाड़
आयोजकों के विरोध करने पर हमला, एक घायल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुदड़ी किला स्थित ज्वाला मंदिर में श्री गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गणेश पूजन समारोह में काफी संख्या में मोहल्ले और आसपास के मोहल्ले की महिलाएं और बच्चियां प्रतिदिन सहभागिता करती है। बीती रात गणेश आरती के बाद महिलाएं और बच्चियों अपने घर लौट रही थी। इस बीच कुछ शोहदो ने उनके साथ छेड़खानी की। जिसका आयोजकों ने विरोध किया। इस पर शोहदो ने हमला बोल दिया। हमले में एक किशोर घायल हो गया। जिसका इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे इसके बाद शोहदे भाग खड़े हुए।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गुदड़ी किला स्थित ज्वाला देवी मंदिर परिसर में गणेश पूजा महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धा ल रात में आरती के समय मौजूद रहते हैं जिम मोहल्ले और आसपास के इलाकों की महिलाऐ और बच्चियां भी शामिल होती है। बीती रात गणेश पूजा आरती में महिलाएं और बच्चियों शामिल हुई। आरती समाप्त होने के बाद महिलाएं और बच्चियों अपने घर जाने लगी रास्ते में कुछ शोहदो उनके साथ छेड़खानी की।
इसकी जानकारी आयोजकों को हुई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। जिस पर शोहदे उन पर हमला कर बैठे। शोहदों की संख्या अधिक थी। जिस कारण आयोजन उनका सामना नहीं कर सके। हमले में एक किशोर का सर फट गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने खदेड़ा तो आवारा शोहदे वशीरगंज की ओर भाग गये। सूचना पाकर वशीरगंज चौकी प्रभारी व गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कोतवाली भेजा। उसका उपचार कराया जा रहा है।






