
जन एक्सप्रेस संवाददाता | देहरादून: मॉनसून की एंट्री और मौसम का बदला मिज़ाज उत्तराखंड में मॉनसून ने धमाकेदार शुरुआत की है। कुमाऊं से दस्तक देने के बाद अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है। आज मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा
राज्य के अधिकांश इलाकों में 30–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
जिलावार अलर्ट एक नजर में
देहरादून और नैनीताल: भारी से बहुत भारी बारिश, जलभराव और भूस्खलन की आशंका
टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, यूएस नगर, चंपावत: भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट
अन्य जिले (उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर): हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, इस बार मॉनसून 15% अधिक सक्रिय रहेगा। अगले एक सप्ताह तक प्रदेशभर में रुक-रुककर हल्की से लेकर भारी बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।
तापमान का हाल
देहरादून: अधिकतम 34°C, न्यूनतम 24°C – बारिश से राहत, लेकिन धूप भी सताएगी मुक्तेश्वर: लगभग 22°C नई टिहरी: लगभग 26°C
प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह
भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़कों पर फिसलन, और जलभराव जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। प्रशासन ने सभी आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा है।






