जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर! बिल्हौर थाने के उत्तरीपुरा चौकी के अंतर्गत डुडवा रोड पावर प्लांट के पास अपने निजी जरूरी काम से माननिवादा गांव के शशिकांत पुत्र प्रेमबाबू अपनी मोटर साइकिल से उतरी की ओर आ रहे थे!
सामने से आ रहे फार्म टैक्टर निवासी भवननिवादा जिसका का परिचालक ने विपरीत दिशा में आकर मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया!पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपचार हेतु भेजा जहां परिवार के सदस्यों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसे खबर लिखे जाने तक होश नहीं आया था हालत गंभीर थी! पुलिस को प्रार्थना पत्र मिला है मुकदमा दर्ज कराने हेतु आदेशित कर दिया गया है!