
जन एक्सप्रेस विकास नगर। विकासनगर नगर पालिका ने मुख्य बाजार क्षेत्र में अनधिकृत ठेलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से खड़ी ठेलों पर कुल लगभग 2200 रुपये का चालान जारी किया गया। कर अधीक्षक मोहित पाठक ने बताया कि यह अभियान बाजार में व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने कहा, आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। विकासनगर में अवैध ठेलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी, ताकि व्यापारियों और ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके।स्थानीय व्यापारियों ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ ठेला संचालकों ने नियमों का पालन करने की अपील की है। नगर पालिका ने चेतावनी दी है कि दोबारा उल्लंघन पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पवन कुमार लाइसेंस प्रभारी, मनोज कोहली कर निरीक्षक, रविकांत, जगमोहन रावत,अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।






