वन गमन देख छलक पड़ी आंखें

जन एक्सप्रेस खुटहन (जौनपुर)/ आदर्श विष्णु रामलीला समिति भटौली के अभिनेताओं के द्वारा सोमवार की रात राम वन गमन का मंचन किया गया। जिसमें राज्याभिषेक की जगह भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता को वन जाते देख दर्शकों की आंखें छलक पड़ी। पुत्र वियोग में महाराज दशरथ को दड़पते देख दर्शक अपने आसूं नहीं रोक सके।महारानी कैकई का दासी मंथरा के द्वारा कुटिलता पूर्वक बुद्धि परिवर्तन कराकर राम को राज्याभिषेक के बदले चौदह वर्ष का वनवास व भरत को राजगद्दी का वरदान मांगने को तैयार कर लेने का संवाद देख मंथरा की खूब भर्त्सना की गई। वहीं सरयू नदी तट पर केवट का भगवान के प्रति असीम श्रद्धा और निश्छल प्रेम देख पूरा पंडाल भक्ति मय हो गया। केवट के द्वारा प्रभु का पाव पखारने का दृश्य देख दर्शक जयघोष करने लगे। इस मौके पर ओम प्रकाश पाण्डेय, कमलेश पांडेय, परमहंस पाण्डेय, परमानंद सिंह, भूपनारायण सिंह, प्रधान पारुल, नितिन शर्मा,पवन पांडेय, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन संतोष सिंह ने किया।






