टॉप न्यूज़

अब कांग्रेस पर चंद्रशेखर आजाद ने बोला हमला

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद में अंबेडकर प्रकरण पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस को नसीहत दी है।

जन एक्सप्रेस/लखनऊ। संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर भाजपा को घेर रही कांग्रेस पर अब नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चद्रशेखर आजाद ने हमला बोल दिया है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस को नसीहत दी है। कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में अपनी सफाई दे दी है। लिहाजा अब जनता के मुद्दों पर फोकस करना चाहिए।

आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को लेकर चलने वाली पार्टी है। कुछ लोग तो अब संविधान उठाने लगे, जबकि हम तो इस मांग को लंबे समय से उठा रहे हैं कि सरकार संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही। जिस तरह का विरोध एक दूसरे के खिलाफ किया जा रहा है, वह संवैधानिक दायरे में रहकर ही किया जाए, यह बहुत जरूरी है। संविधान पर जो हमला हो रहा है उसको भी छुपाया नहीं जा सकता। चाहे वन नेशन वन इलेक्शन हो या फिर निजीकरण हो। यह सब भी अंबेडकर पर हमला ही है।

अगर आप कुछ कहेंगे तो उसका जवाब विरोध के तौर पर आपको झेलना होगा

चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ जो काम किया जा रहा है वह भी उन पर हमला ही है। अच्छी बात है कि गृह मंत्री ने सफाई दी है, और देनी भी चाहिए। अगर उनको लगता है कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है तो उनको सफाई देनी चाहिए, क्योंकि यह अंबेडकरवादियों की भावनाओं पर ठेस पहुंची है। आज वह समय नहीं रहा कि आप हमारे महापुरुषों के बारे में कुछ कहेंगे और कुछ नहीं होगा। अगर आप कुछ कहेंगे तो उसका जवाब विरोध के तौर पर आपको झेलना होगा।

अगर कोई किसी महापुरुष के बारे में बोले तो मर्यादा में बोले

अच्छा हुआ गृह मंत्री ने अपनी बात को लोगों ने समझाने का प्रयास किया। सच यह है, सदन में हमने बहस भी सुनी, बाबा आंबेडकर का कद इतना बड़ा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बाबा साहेब अंबेडकर की जय जयकार करनी पड़ रही है। हमारी मांग है कोई भी चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो अगर किसी महापुरुष के बारे में बोले तो मर्यादा में बोले और सदन चले। 2 दिन का हाउस बचा है, सदन चले और सदन में जनता के मुद्दे पर चर्चा हो।

बाबा साहब हर आदमी के दिल में है मजबूरी में या जरूरत में

अगर किसी से भूल हो जाए तो स्वीकार करने में भी कोई बुराई नहीं। अगर किसी ने कहा कि मैं नहीं किया तो यह भी ठीक है। राजनीति में जन भावना का ध्यान रखना पड़ता है। देश के गृह मंत्री को एहसास है, देश के प्रधानमंत्री को एहसास और उन्होंने 6 ट्वीट किया है तो आप समझिए। बाबा साहब हर आदमी के दिल में है मजबूरी में या जरूरत में।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button