जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर के श्याम नगर क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा गैर कानूनी तरीके से ग्राम समाज आरा जीवा सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त की जांच किए जाने के संबंध में कमिश्नर राजशेखर द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद राजीव सेतिया द्वारा कमिश्नर को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि श्याम नगर स्थित पीएसी बाउंड्रीवाल से लगे से लगे चंदारी मौजे की आराजी संख्या 470 की लगभग 22 बीघा जमीन का विकास नहीं किया गया है तथा ई ब्लॉक के अन्य विकसित भूखंडों के ऊपर एचआईजी भवन बनाकर आवंटन /नीलामी द्वारा बेचा जाता रहा है। वर्ष 2012 के आसपास चंदारी की आराजी संख्या 470 की रिक्त पड़ी विकसित भूमि पर श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के नाम पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था और बोर्ड लगा दिया गया था। मामले में पार्षद द्वारा कमिश्नर से निवेदन किया गया था कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर दूध का दूध पानी का पानी किया जाए। ईमानदार व तेजतर्रार कमिश्नर राजशेखर द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में एसडीएम सदर, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, तथा सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण को जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया है।