सुइथाकला

रोडवेज बस को टक्कर मार ट्रक दुकान में घुसा, यात्री और दुकानदार सुरक्षित,बस चालक घायल

राजमार्ग पर दोनों तरफ लगी रही घंटों लम्बी कतारें, पुलिस ने कराया आवागमन बहाल

जन एक्सप्रेस/सुइथाकला: गुरुवार सुबह क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर जहरूद्दीनपुर गांव के पास सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस को एक ट्रक ने टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा। उक्त टक्कर में बस और दुकान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।बस चालक जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं अन्य सवार और दुकानदार साफ साफ बच गए।घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग जाने से घंटो आवागमन बाधित रहा।

बता दें कि गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे अमेठी डिपो की यूपी 78एन एच 2284 रोडवेज बस शाहगंज डिपो से सवारी लादकर लखनऊ के लिए निकली थी।बस उक्त मार्ग पर क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव से गुजर रही थी कि विपरीत दिशा से माल लादे तेज रफ्तार में आ रहे यूपी 34 टी 1910ट्रक, बस को जोरदार टक्कर मारते हुए गांव के एक दुकान में घुस गया। जिसमें बस व दुकान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सुबह का समय होने के कारण दुकान खुली नहीं थी, वरना कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। कमोवेश वही हालत बस में सवार लोगों का था। परिचालक धर्मेन्द्र कुमार समेत सभी सवार को खरोंच तक नहीं आई, पर प्रतापगढ़ निवासी चालक प्रेम नारायण पाण्डेय बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे में पैर टूटने के साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आ गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक सवार चालक और खलासी मौके की नजाकत भांपते हुए मौके से खिसक लिए।घटना की जानकारी होते ही ए आर एम शाहगंज विनय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच कर सवार लोगों समेत चालक और परिचालक का हाल जाना। सूचना पर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव मातहतों संग मौके पर पहुंच घायल चालक को अस्पताल भिजवाते हुए मौके की स्थिति संभाली। हादसे के बाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। घंटों लखनऊ बलिया राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। बहरहाल पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन बुलवाकर बस हटवाकर मार्ग को बहाल कराया गया।एआरम की तहरीर पर पुलिस ट्रक चालक विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button