सच दिखाने की जिद...
तुलसीपुर बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर तुलसीपुर थाना परिसर में 28 मार्च रविवार को शबे बारात व 29 मार्च सोमवार को होली के त्यौहार को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रविवार को शबे बरात एवं सोमवार को होली का पावन त्यौहार है। इन त्यौहार को बहुत ही सतर्कता सावधानी और जिम्मेदार नागरिक की तरह से अपनाते हुए मनाएं। इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही आपका पूरा परिवार एवं समाज भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा रविवार को शबेबरात त्योहार है। मुस्लिम भाई होलिका दहन से पहले समय मे या होलिका दहन मार्ग को छोड़कर अपने धार्मिक स्थलों पर इबादत करने जाएं। वही होलिका दहन आयोजकों से उन्होंने अपील किया कि हर संभव प्रयास करें कि अधिक भीड़ एकत्रित ना हो और जल्द से जल्द होलिका दहन कर घर वापस आएं। इसी तरह सोमवार को दोपहर 12 बजे तक होली त्योहार पर दूरी बनाते हुए आनंद लें, किसी भी प्रकार का जुलुस ना निकालें वा डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। साउंड सिस्टम को 2 डेसिबल के ध्वनि पर ही बजायें। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने भी एहतियात के साथ सुरक्षित ढंग से होली मनाने की अपील की। उन्होंने भी दोपहर 12 बजे तक होली समाप्त करने की बात कही। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि स्थानीय नगर में लग रहे जाम भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि 30 मार्च से नगर में मालवाहक वाहन का प्रवेश प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इसके पहले समय या उसके बाद के समय में व्यापारी गण मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपने दुकान गोदाम स्थल पर लोड अनलोड के लिए कर सकते हैं। मालवाहक वाहनों से दिन में जाम लगता है जरूरी सेवाएं एंबुलेंस व स्कूली बसों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिन व्यापारी बन्धुओ का गोदाम शहर से बाहर हैं, वे व्यापारी बन्धु शहर से बाहर गोदामो पर कभी भी लोड अनलोड कर सकेंगे। प्रभारी निरीक्षक ने आगे कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से आपके सहयोग के प्रति उत्तरदायी है, आप भी प्रशासन को सहयोग दें तथा नियमों का पालन करें । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उल्लंघन होगा तो निश्चित जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस दौरान नगर व क्षेत्र के गणमान्य सहित पुलिस विभाग के जवान एवं थाने के कर्मचारी उपस्थित थे। नागरिकों ने प्रशासन को सहयोग देने की बात भी कही।
सच दिखाने की जिद...