देश

अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होंगे। अयोध्या के लिए यह अपने आप में बड़ा मौका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। हर साल दिवाली के अवसर पर अयोध्या में योगी सरकार दीपोत्सव करवाती आई है। इस बार यह खास इसलिए भी है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं। प्रशासन लगातार अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक भगवान श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे और शाम लगभग 6:30 बजे सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती करेंगे। इसी के बाद अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आगाज होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय की जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज शाम अयोध्या जाएंगे। प्रधानमंत्री भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत की अस्मिता एवं सनातन आस्था के मान-बिंदुओं के पुरातन गौरव को सतत पुनर्स्थापित कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रभु श्री राम एवं माता जानकी के पावन धाम श्री अयोध्या जी में आयोजित भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022 में हृदय से स्वागत-अभिनंदन।

अयोध्या में लगभग 15 लाख दिए जलाने का कार्यक्रम है। राम की पौड़ी में यह दिए जलाए जाएंगे। इससे पहले योगी ने कहा था कि अध्यात्म, संस्कृति व विकास की त्रिवेणी श्री अयोध्या जी एक बार पुनः लाखों दीयों के प्रकाश से दीप्त होंगी। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी में दीपोत्सव के माध्यम से पूरा विश्व धर्मनगरी की अलौकिक आभा की अनुभूति करेगा। आप सभी का इस दिव्य-भव्य-नव्य आयोजन में स्वागत है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में दीपोत्सव 2022 से पहले भगवान राम की झांकी को झंडी दिखाकर रवाना किया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button