यात्रा: मौसम को लेकर पुलिस प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
देहरादून । उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। देशभर से तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं। जगह-जगह भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जनपदों के अनेक स्थानों पर 28-29 अप्रैल को येलो अलर्ट तथा 30 अप्रैल व एक मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन चार दिनों में गरज के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार इस अवधि में 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पुलिस विभाग ने कहा है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए तार्थ यात्री अपनी यात्रा को कुछ देर रूक-रूक करें। सुरक्षित एवं पक्के मकानों में संरक्षण लें। पेड़ के नीचे शरण न लें। इस अवधि में एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें तथा मौसम का पूर्वानुमान चेक करते रहें।
वहीं, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आकड़े जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड में अब तक 8 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें केदारनाथ में एक, गंगोत्री में 3, यमुनोत्री में 4 यात्री की मौत हुई है। शुक्रवार को बद्रीनाथ में 10 हजार 925 यात्री, केदारनाथ में 13065, गंगोत्री में 7714, यमुनोत्री में 6705 कुल 38 हजार यात्री पहुंचे। अब तक एक लाख 38 हजार 673 लोग चारधाम पहुंच चुके हैं।