पुलिस ने जुआं खेल रहे आठ जुआरियों को सत्तर हजार रुपये के साथ धर दबोचा

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की जरिया पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के ग्राम पवई से आठ जुआंरियों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते दबोचने में कामयाबी मिली। वही पकड़े गये जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने सत्तर हजार रुपये की नकदी के साथ ही ताश के बावन पत्ते बरामद किये है। जरिया पुलिस ने आठों जुआरियों के खिलाफ मु0अ0सं0 116/2025 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वही पकड़े गये जुआरियों में 55 वर्षीय ठाकुरदास पुत्र उदल सिंह राजपूत, जबकि 22 वर्षीय सागर राजपूत पुत्र अच्छेलाल, तो वही 31वर्षीय आशीष पुत्र हरिकिशोर नामदेव, जबकि 37 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र स्व0 दाताराम राजपूत, 25 वर्षीय छक्कीलाल पुत्र नारायणदास बसोर, जबकि 54 वर्षीय इन्द्रपाल पुत्र गजाधर राजपूत, वही 51 वर्षीय सुघरसिंह पुत्र शिवनाथ राजपूत सहित 28 वर्षीय महेन्द्र पुत्र स्वर्गीय दाताराम राजपूत है। जबकि जुआरियों को दबोचने वाली टीम में खासतौर से एस आई दिली श्रीवास्तव, एस आई रोहित यादव, हेड कांस्टेबल शिवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कपिल प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सहित
कांस्टेबल धनेश कुमार शामिल रहे।






