48 घंटे मे गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकाल के लिए हाईवे जाम करेगें : हयात जफ़र हाशमी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफ़र हाशमी की अगुवाई में घंटाघर चौराहे से शताब्दी ट्रेन रोकने जा रहे कार्यकर्ताओ को पुलिस ने चौराहे पर ही गिरफ्तार कर लिया व नजऱबंद करके जाने से रोक दिया!
इस कारण गुस्साए पदाधिकारियों ने घंटाघर चौराहे पर जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन की सूचना पर सेन्ट्रल स्टेशन को पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया घंटाघर चौराहे के चारो ओर भारी फोर्स तैनात तर दिया गया! प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति व गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कानपुर के माध्यम से भेजा गया है!
प्रदर्शन मे नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं,पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो रासूका लगाओ आदि तख्तियाँ लिए हुए थे और नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफ़र हाशमी ने कहा कि पिछले कई सालों से इस्लाम धर्म के विषय में जहर उगलने का सिलसिला शुरू हुआ है कभी पैगम्बर ए इस्लाम, कभी पवित्र ग्रंथ कुरआन, कभी आज़ान पर अनर्गल बयानबाजी की कर देश मे गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की बड़े पैमाने पर साजिश हो रही है मगर देश का अमनपंसद मुसलमानों ने इनकी नापाक कोशिशों को फेल कर दिया है। प्रदर्शन करने वालो मे हयात जफ़र हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज मोहम्मद फैसल जाफरी, हाफिज मोहम्मद नदीम, मौलाना सालिम मिस्बाही, मौलाना हस्सान कादरी,जावेद मोहम्मद खान, फिरोज अन्सारी (बॉबी), हाफिज ज़ुबैर कादरी, हाफिज कफील हुसैन, हाफिज फुजैल रजवी, कारी आदिल अज़हरी, हाफिज तन्वीर निजामी, मौलाना इरफान कादरी, सैय्यद सुहैल, अजीज अहमद चिश्ती, शमीम रजा, हाफिज इमरान रजा, हाफिज शरीफ ओवैसी, मोहसिन सिद्दीकी, रईस अन्सारी राजू, आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, सैफी अन्सारी, यूसुफ मन्सूरी, हामिद खान, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सलमान, फहद जावेद, आमिर जावेद, इरफान अहमद, सलमान वारसी, अबुल हसन,अबु सुफियान बुखारी,साकिब मंसूरी, आलम बेग, आमिर रियाज़,राहुल वर्मा, फैज अहमद, शहनावाज अन्सारी मोहम्मद तौफीक, शाहनवाज़ अली, फैज बेग, जीशान अन्सारी, मोहम्मद समीर, जमीर खां, सनी नादरी, मोहम्मद आकिब, शारिक मंत्री समेत बड़ी तादाद मे लोग मौजूद थे।