वारदात के 12 घंटे में गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 29 मई को बताया कि पीड़ित विनय वर्मा पुत्र छोटू वर्मा निवासी दयालीडीह सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर ने थाना महाराजगंज तराई में दिनांक 28 मई 2025 को तहर देकर सूचना दिया कि उसका चचेरा भाई राजन वर्मा पुत्र जल्ले वर्मा उर्फ मुन्ना लाल वर्मा मेरे घर के सामने बात कर रहा था उसी समय मेरे गांव के अनुपम यादव पुत्र तुलसीराम यादव ने जान से मारने की नीयत से मेरे चचेरे भाई राजन वर्मा को गोली मार कर घायल कर दिया । इस सूचना के आधार पर थाना महाराजगंज तराई पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू की गयी । उन्होंने बताया कि 29 मई को थानाध्यक्ष महाराजगंज तराई अखिलेश कुमार पाण्डेय व पुलिस टीम के द्वारा घटना का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अनुपम यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी दयालीडीह सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग रमईडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक नाजायज पिस्टल 7.65 mm व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अवैध पिस्टल की बरामदगी के आधार पर अभियोग में आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अनुपम यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी दयालीडीह सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि कल दिनांक 28 मई 25 को मेरे गांव में क्रिकेट मैच हो रहा था जिसमें मैच के दौरान मेरा राजन वर्मा से वाद विवाद हो गया था तो उसने मुझे अपशब्द बोल दिया जो मुझे बहुत खराब लग गयी थी विवाद बढ़ता देख लोगों ने बीच बराव करके हम लोगों को अलग कर दिया था लेकिन मैं हर हाल में बदला लेना चाहता था । मैं मैच छोड़कर अपने दूसरे घर भवनियापुर तुलसीपुर गया और वहां से मैं अपनी नाजायज पिस्टल और कारतूस लिया और वापस गांव आकर राजन वर्मा को ढूढ़ने लगा तो वह मुझे रास्ते में फोन पर बात करते मिल गया । मैने वहीं उसको गोली मार दिया और मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार कर्ता टीम में थाना महाराजगंज पुलिस टीम के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 दिग्विजय यादव, हे0का0 बृजेश यादव, का0 सर्वेश कुमार, का0 हामिद रजा, का0 अर्जुन प्रसाद वर्मा, का0 भरत सिंह तथा स्वाट व सर्विलांस टीम के हे0का0 पवन पटेल, हे0का0 श्याम नरायन, हे0का0 शशांक शेखर यादव, का0 अखिलेश व का0 विशाल द्विवेदी शामिल थे ।






