काशी में बूथ—बूथ पर सुन गया ‘प्रधानमंत्री के मन की बात’ कार्यक्रम
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को शहर और ग्रामीण अंचल के बूथ-बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों के साथ रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम काे पूरे उत्साह के साथ सुना। इसमें भाजपा के काशी क्षेत्र, जिला और महानगर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। ‘मन की बात’ के 115वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी तय समय पर ही निर्धारित बूथों और जगहों पर जुट गए।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोदई चौकी में प्रधानमंत्री की बातें सुनीं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून बन गया है। बहुत साल नहीं हुए, सिर्फ 10 साल पहले की बात है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था, तो कई उपहास उड़ते थे। आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं। आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माेदी ने फिट इण्डिया, लोकल फॉर वोकल पर भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में हम सब आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान को और मजबूत करते हैं। हम वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ अपनी खरीदारी करते हैं। यह नया भारत है, जहां मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड बन गया है… हमें न सिर्फ भारत को आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि अपने देश को इनोवेशन के ग्लोबल पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को कोदई चौकी में पिछड़ा मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, मनीष चौरसिया, ओमप्रकाश यादव बाबू, संदीप यादव, शंकर जायसवाल, आदित्य गोयनका, राजेश दूबे, प्रदीप जायसवाल, जयकिशन गुप्ता, गोपाल जी, कन्हैया लाल सेठ आदि ने सुना और उनके संदेशों को जन—जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।