जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। तहसील के उत्तरीपूरा कस्बे के स्टेशन से लेकर चैन निवादा सहित एक दर्जन गांवों को जोडऩे वाले सडक़ का निर्माण इन दिनो लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है लेकिन तमाम सरकार दावों की हवा निकालते हुए ठेकेदार और विभागीय कर्मचारियों की मदद से सडक़ निर्माण मे घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष भी पनप रहा है बताते चले कि पूरा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरे सडक़ सेराधन, सिहुरामऊ, देवीपुर, अर्जुनपुर आदि गांव के लोग निकलते है। लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ना गिट्टी की कुटाई की जा रही और ना ही उपयुक्त सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । गांव के जय वर्मा, मुकेश वर्मा, संदीप वर्मा, जीतू वर्मा, सतीश वर्मा, हरिओम वर्मा, मुन्ना टेलर आदि ग्रामीणों ने बताया कई बार सांसद विधायक से शिकायत के बाद सडक़ का निर्माण हो रहा है और योगी सरकार के कर्मचारी ही सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे है।