देश

रेलमंत्री वैष्णव रेल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, मृतकों की संख्या 15 पहुंची

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह मालगाड़ी की टक्कर लगने से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे हिस्से के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कम-से-कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राज्य और केंद्र की कई एजेंसियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन यात्रियों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं जो अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जया वर्मा ने बताया कि मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और सह-पायलट भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा है।

इधर, दुर्घटनास्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे हैं। वे विशेष विमान से बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचे। उसके बाद सड़क मार्ग से दुर्घटनास्थल के करीब गए और वहां से बाइक पर बैठ कर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि जहां दुर्घटना हुई है वहां की सड़क बड़े वाहनों के चलने के लिहाज से संकरी होने के कारण रेल मंत्री को दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिये कुछ दूरी तक मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर तय करनी पड़ी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए। उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने के कारण कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतर गए।

दुर्घटना के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल रवाना हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।’

भीषण टक्कर के कारण कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे तुरंत ही पटरी से उतर गए। जबकि एक अन्य डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया था। अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हो रही है।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा, ‘अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना होने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जाता है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button