कोर्ट, जज और बार एसोसिएशन की सुरक्षा के लिए रामगढ़ पुलिस हाई अलर्ट

रामगढ़ । जमशेदपुर कोर्ट परिसर में हमले के बाद रामगढ़ पुलिस हाई अलर्ट पर है। एसपी पीयूष पांडे ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग में बताया कि कोर्ट, जज, बार एसोसिएशन और न्यायालय से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा काफी अहम है। रामगढ़ पुलिस को इसके लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। न्यायालय परिसर और न्यायाधीशों के आवास पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।
एसपी ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय ने भी न्यायालय परिसर में हमले की घटना के बाद विशेष दिशा निर्देश जारी किया था। उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिले में अवैध कारोबार पर पूरी तरीके से रोक लगाना है। यहां अवैध कोयला, बालू और पत्थर से जुड़ा हुआ कारोबार है। अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारी संबंधित अंचल अधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करें।
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी पीयूष पांडे ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे वारंटी की तत्काल गिरफ्तारी करें। कोर्ट से निर्गत जमानती और गैर जमानती वारंट कटा मिला तत्काल होना चाहिए। इस त्योहार एवं कुर्की जाती पर भी त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी ने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी एवं निजी कंपनियों के क्वार्टर पर आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने कब्जा जमाया है। उन स्थानों पर भी पुलिस लगातार छापेमारी करे।






