पुदीना एक ऐसा हर्ब है, जिसे पूरे साल घरों में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी हल्की सुंगध बेहद ही अच्छी लगती है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में यह आपको ठंडक का अहसास करवाता है। अमूमन लोग पुदीने की पत्तियों को अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं या फिर इससे कुछ डिशेज की गार्निशिंग भी की जाती है। वैसे गर्मी के दिनों में ठंडक पाने के लिए पुदीने की पत्तियों से बनी ड्रिंक्स भी काफी पसंद की जाती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो पुदीने की पत्तियों की मदद से कई छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-