सदर विधायक ने आरके मोटर्स शोरूम का किया उद्घाटन
कस्टमर्स के अपार प्यार और सहयोग से ही सबकुछ हो पाया संभव: राकेश

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: महराजगंज जनपद के रॉयल इंफिल्ड लवर्स के लिये खुशखबरी है। शहर के गौनरिया बाबू मे आरके मोटर्स ने अपना एक और बुलेट शोरूम का उद्घाटन किया है। यहां बुलेट मोटरसाइकिल सभी तरह के मॉडेल और रेंज में उपलब्ध है। बुकिंग भी चालू है। शोरूम का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने फिता काट कर किया। आरके मोटर्स के प्रोपराइटर राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने जयमंगल कन्नौजिया को बुके देकर स्वागत किया।
राकेश गुप्ता ने कहा कि आज भी बुलेट शान की सवारी है। नये लुक और मॉडल में आने के कारण इसकी लोकप्रियता और बढ़ी है। युवा के साथ-साथ हर उम्र के लोगों की पहली च्वाइस बुलेट मोटरसाइकिल ही होती है। एजेंसी के मालिक राकेश गुप्ता ने बताया कि बुलेट की आसान किस्तों पर लोग आसानी से खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहकों को उनके च्वाइस के हिसाब से बुलेट का मॉडल और रंग उपलब्ध कराया जायेगा। बैंक के साथ-साथ लोग फाइनेंसर से भी किस्त की सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुलेट के लिये बुकिंग चल रही है। बुलेट के नये मॉडेल काफी इक्नोमी हैं। इसका माइलेज भी अधिक है, वहीं मेंटेंस भी कम है। नयी गाड़िया चलाने में भी बहुत आरामदायक है। सड़क पर अच्छी ग्रिप के कारण दुर्घटना की भी संभावना नहीं के बराबर रहती है। अधिक स्पीड के बाद भी इसका बैलेंस सड़क पर बना रहता है। उनके यहां सर्विसिंग की भी आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, हरेराम यादव, एरिया मैनैजर रवि शुक्ला,आदित्य श्रीवास्तव, सनिकेत, भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री बबलू, राहुल गौड़ सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।







