डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
गौरीगंज स्थित सपा कार्यालय में नेताओं ने किया विचारों पर विमर्श

जन एक्सप्रेस अमेठी। समाजवादी पार्टी ने रविवार को क्रांतिकारी चिंतक, समाजवादी विचारक और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। यह कार्यक्रम गौरीगंज स्थित सपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की, जबकि संचालन अरशद अहमद एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने डॉ. लोहिया के जीवन, उनके समाजवादी दर्शन और देश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि “डॉ. लोहिया ने समाज में समानता, न्याय और सामाजिक परिवर्तन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके विचार आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत हैं।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया के बताए मार्ग पर चलकर गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ा रही है।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि “डॉ. लोहिया का समाजवादी दर्शन लोकतंत्र की सच्ची आत्मा है, जो हर नागरिक को समान अवसर देने की बात करता है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोहिया जी के विचारों को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लें।कार्यक्रम में गुंजन सिंह, दीपाली सिंह, उदय प्रताप सिंह, दीपू तिवारी, इमरान खान, राकेश यादव, राजकुमार, राम जीवन, गौरव वर्मा, डॉ. के.डी. सरोज, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र यादव और सूबेदार यादव सहित अनेक समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष ने अंत में कहा कि डॉ. लोहिया का जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।






