उतरौला / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तहसील क्षेत्र उतरौला में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु उप जिलाधिकारी डा0 नागेंद्र नाथ यादव एवं क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने प्रत्याशियों के साथ बैठक करके, आदर्श आचार संहिता तथा कोविड गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी ।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र उतरौला में उप जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव एवं क्षेत्रधिकारी राधारमण सिंह द्वारा थाना क्षेत्र रेहरा बाज़ार में पेहर पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील मतदान केंद्रों व थाना क्षेत्र सादुल्लाह नगर के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील मतदान केंद्रों के प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधि के साथ आदर्श आचार संहिता, कोविड-19 प्रोटोकॉल , निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव से संबंधित सूचनाओं की जानकारी दी गई । अधिकारियों द्वारा मौजूद प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों से नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की गई तथा कानून के उल्लघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।